शहर के राजकीय अस्पताल के सामने स्थित कैलाश टी स्टाल पर रविवार देर रात करीब 10 बजे एक विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि चाय स्टाल संचालक और स्थानीय युवक अभिषेक वाल्मीकि के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि संचालक ने गुस्से में युवक पर गर्म चाय फेंक दी, जिससे वह झुलस गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य युवक आक्रोशित हो गए और उन्होंने चाय स्टाल में तोड़फोड़ कर दी। गुस्साए युवकों ने स्टाल का सामान सड़क पर फेंक दिया जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही कुचामन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर किया है। वहीं, पुलिस ने पीड़ित अभिषेक वाल्मीकि का पर्चा बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अस्पताल के सामने यह इलाका देर रात तक भीड़भाड़ वाला रहता है, इसलिए ऐसी घटनाएँ कभी-कभी तनाव का माहौल पैदा कर देती हैं।
0 टिप्पणियाँ