🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

महिला को झांसा देकर 6.30 लाख ठगे!

डीडवाना शहर की एक महिला को झांसे मे लेकर ठगी करने का मामला सामने आया है 
करीब 18 ट्रांजेक्शन के द्वारा पिछले 15 दिनों मे 6 लाख से अधिक रूपये ठगे गए है 
पीड़ित महिला ने डीडवाना थाने मे सुचना दी है की युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती होने के बाद युवक ने इंग्लैंड से भारत आने का बोला और व्हाट्सअप पर कॉल करके बताया की मुझे पुलिस द्वारा हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया है तो पैसे देकर मुझे छुड़ा लो 
महिला युवक के झांसे मे आ गयी तथा ब्लैकमेल होकर 15 दिन मे करीब 6 लाख 30 हजार रूपये दे दिए!
महिला ने अपने परिचित राजूराम से पैसा लेकर ठगो को दिया था 


पाकिस्तानी नंबर से कॉल करने की बात सामने आयी!

वही इस मामले मे एक सनसनीखेज बात निकलकर सामने आई है की जिस दोस्त से महिला की मित्रता हुई थी उसका नंबर पाकिस्तान का है 
आरोपी दोस्त ने अपने आप को इंग्लैंड रहना बताया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ