चितावा थाना अंतर्गत एक विवाहिता की संदिग्ध मृत्यु के बाद परिजनों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है
प्रार्थी दिनेश कुमार निवासी कोटड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया की उसकी बहन की शादी लालास गाँव मे हुई थी!
जहाँ मेरी बहन को उसको ससुराल पक्ष के लोगो को द्वारा दहेज के लिए परेशान किया जाता था
सामजिक स्तर पर समझाइश के प्रयास किये गए पर बात नहीं बन पायी
कल शाम उसे ससुराल पक्ष की तरफ से फोन आया की तुम्हारी बहन ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है
ज़ब मे उसके ससुराल पहुंचा तो मेने देखा की मेरी बहन का शव बाजरे के खेत मे पड़ा है
शव देखकर मुझे हत्या की आशंका हुयी!
उसके बाद चितावा थाने मे पति, सास, ससुर, और जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है!
पुलिस ने मोके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम करवाया है
शव परिजनों को सौंप दिया है परिजनों ने देर शाम अंतिम संस्कार किया!
चितावा पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है
0 टिप्पणियाँ