मौत को संदेहास्पद मानते हुए परिजन धरने पर बैठे है!
छात्रा घाटवा निवासी संजू कुमावत जो की सीकर मे रहकर पढ़ाई कर रही थी उसकी मौत हो गई!
परिजनों को सुचना मिलने पर परिजन सीकर पहुँचे!
परिजको को मौत का कारण संदेह मे डाल रहा है
परिजन जाँच की मांग को लेकर सीकर के एस के हॉस्पिटल के सामने धरने पर बैठे है
परिजनों की मांग है की पुलिस उचित जाँच करे!
वही इस मामले को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर बयान करते हुए लिखा है की "नागौर संसदीय क्षेत्र के घाटवा ग्राम निवासी छात्रा संजु कुमावत पुत्री राजेन्द्र जी कुमावत जो सीकर मे रहकर पढ़ाई कर रही थी,कल शाम उसकी संदेहास्पद मृत्यु हो गई,न्याय की मांग को लेकर दिवंगत छात्रा के परिजन सीकर स्थित एसके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे है,मैने राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करके शीघ्रता से इस मामले का खुलासा करने के संदर्भ में बात की है साथ ही जांच में भी कोई दोषी सामने आता है तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने तथा आंदोलित परिजनों से उच्च अधिकारियों को मौके पर भेजकर वार्ता करवाने को कहा है | सीकर RLP टीम को भी मैने मौके पर जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात करके उनके साथ बैठने को कहा है |
0 टिप्पणियाँ