जहाँ एक नामी शिक्षण संस्थान के हॉस्टल वार्डन द्वारा नाबालिक छात्र से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है
पुलिस ने pocso और sc /st एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है
पीड़ित छात्र एक संस्थान के हॉस्टल मे रहकर पढ़ाई कर रहा था दिनांक 24 जुलाई 2025 को देर रात हॉस्टल वार्डन ने छात्र के साथ गंदी हरकत कर दी!
छात्र के पिता ने दी रिपोर्ट के अनुसार- वार्डन ने छात्र को अकेले देखकर उसके कपड़े उतारने का प्रयास किया और निजी अंगों को छूते हुए मानसिक और शरीर उत्पीड़न किया!
परिवार ने तुरंत मामला दर्ज करवाया!
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देश पर adsp और co सिटी द्वारा गंभीर धाराओं मे मामला दर्ज कर लिया है
पुलिस ने आरोपी पवन जोशी पुत्र तुलसी राम निवासी डांगावास मेड़ता को डिटेन कर पूछताछ की और गिरफ्तार किया!
0 टिप्पणियाँ