🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

राजस्थान में महिला तस्करों की बढ़ती भूमिका: एक चिंताजनक तस्वीर



राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति और गौरवशाली इतिहास के बीच अब एक स्याह सच्चाई भी उभर कर सामने आ रही है — नशे की तस्करी। खासकर जब इस अवैध धंधे में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है, तो यह सामाजिक और कानून व्यवस्था दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन जाता है। पहले जहां नशा तस्करी एक पुरुष-प्रधान अपराध माना जाता था, वहीं अब महिलाएं भी इस गोरखधंधे में सक्रिय रूप से शामिल हो रही हैं।

राजस्थान के बाड़मेर मे कुछ दिन पूर्व MD ड्रग्स की तस्करी मे शामिल एक इंस्टाग्राम इंफुलेसर भाविका चौधरी को जालौर पुलिस ने गिरफ्तार किया था 
अपनी पुलिस पुछताछ मे भाविका ने अपनी एक रिश्तेदार के पहने हुए गहने देखकर उससे प्रभावित होने के बाद तस्करी की दुनिया मे कदम रखना कबूल किया साथ ही महिला तस्कर ने बताया की उसे गुजरात ड्रग्स पहुंचाने के प्रति ट्रिप 10 हजार रूपये मिलते थे 

ऐसा ही महिला तस्कर का एक मामला बाड़मेर मे ही और सामने आया जिसमे एक सेना के जवान के साथ मणिपुर से अफीम तस्करी के समय एक महिला गिरफ्तार हुई जिसने पुलिस को बताया की उसे साथ चलने के लिए प्रति ट्रिप 50 हजार रूपये दिए जाते थे 

वही 8 जुलाई 2025 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने श्री गंगानगर के हनुमानगढ़ बाईपास के नजदीक स्थित ड्रीम हाउस अपार्टमेंट के एक फ्लैट में दबीश देकर मेफ़े ड्रोन ड्रग्स बनाने की लैब पकड़ी थी 

करीब 2.34 करोड़ क़ीमत की ड्रग्स और विभिन्न रसायन उपकरण जब्त किये थे साथ ही दो अध्यापक गिरफ्तार किये थे जिनमे रायसिंघनगर निवासी मनोज और साधुवाली निवासी इंद्रजीत को गिरफ्तार किया गया था दोनों विज्ञान विषय के टीचर थे मनोज राजकीय अध्यापक था!

दोनों शिक्षक ड्रग्स बनाने के बाद रायसिंहनगर निवासी आशीष राठी को ड्रग्स देते थे आशीष अपनी पत्नी सिमरन की मदद से ड्रग्स आगे सप्लाई करता था!

रायसिंहनगर निवासी सिमरन के खिलाफ 9 मामले दर्ज है जिनमे ब्लैक मैलिंग ड्रग्स सट्टा के मामले है!
2025 मे सिमरन को हेरोइन की तस्करी मे पकड़ा गया था हालांकि जून मे सिमरन की जमानत हो गयी!


राजस्थान मे नारकोटिक्स विभाग और पुलिस के द्वारा बीते एक वर्ष मे 1057 महिलाओ को नशा बेचते और तस्करी करते पकड़ा गया है जिनमे ज्यादातर अभी जमानत पर बाहर है!


अब नज़र डालते है कुछ मामलो पर......

केस 1 - हनुमानगढ़ से पकड़ी गई दो महिला पेडलर 

 पुलिस ने मार्च 2025 में 15 ग्राम ड्रग्स के साथ दो महिला ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया था आरोपी वार्ड 12 निवासी 28 वर्षीय मीनू पत्नी रवि कुमार व 23 वर्षीय कोमल पत्नी सोनू दनक लंबे समय से हीरोइन की तस्करी कर रही थी पैसों के लालच में दोनों सहेलियों ने धंधा शुरू किया पहले भी कई बार तस्करी में पकड़ी जा चुकी है और दोनों फिलहाल जेल मे है 

केस 2 - यूनिवर्सिटी की छात्रा बनी ड्रग पेडलर 

 दिसंबर 2024 में एनसीबी ने मणिपाल यूनिवर्सिटी के पास ड्रग्स सप्लाई करती हुई महिला ड्रग पेडलर कविता गुर्जर को गिरफ्तार किया था उसके पास करीब 6 लाख रूपये की 123.8 ग्राम मेफ़ेड्रोन जब्त की थी 
कविता गुर्जर अभी जेल मे है 

केस 3- जोधपुर मे दो महिलाये हॉस्टल एरिया मे ड्रग्स सप्लाई करती थी 

नवंबर 2023 में जोधपुर की पुलिस टीम ने 95 ग्राम ड्रग्स के साथ महिला पेडलर नवरंग को गिरफ्तार किया था!
पूछताछ मे उसने बताया की तस्करी की सप्लाई उसने सीमा से ली है बाद मे पुलिस ने सीमा को गिरफ्तार किया! 
पुलिस ने सप्लाई करते वक़्त उसके पास 850 ग्राम ड्रग्स पकडी थी जिसकी बाजार क़ीमत करीब एक करोड़ रूपये थी!

केस 4- श्री गंगानगर की लेडी तस्कर उषा छजगरिया 

लेडी तस्कर उषा ने मादक पदार्थो की तस्करी कर आलिशान बंगला बना लिया था जिसे पुलिस ने जून 2023 मे ऑपरेशन वज्र चलाकर तोड़ा था!
उषा पैसो के लालच मे तस्कर बनी और साथ ही दो बेटियों और सगी बहन को भी पेडलर बना दिया था!
उषा का पति हिस्ट्रीशिटर है और उषा फिलहाल जमानत पर है 

केस 5 - जोधपुर की शारदा घर से करती थी सप्लाई 

कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र मे ड्रग पेडलर शारदा घर से ही ड्रग सप्लाई करती थी उसका पति रमेश नशे का आदि था शारदा पैसो के लालच मे व्हटसप पर ही नशा ऑफर करती थी और ड्रग्स सप्लाई करती थी 
दिसंबर 2021 मे पुलिस ने उसके घर से 92 ग्राम ड्रग्स बरामद की और गिरफ्तार किया था फिलहाल शारदा जमानत पर बाहर है 


केस 6 - घूँघट की आड़ मे तस्करी 

मामला 2015-16 का है तब शुरुआत मे महिला द्वारा बड़े स्तर पर तस्करी का खुलासा हुआ था और उन दिनों का रोचक मामला बना 
महिला तस्कर सुमता राजस्थानी परिवेश और वेशभूषा मे रहती थी और पूर्ण रूप से एक माफिया स्टाइल मे अफीम और चरस आदि मादक पदार्थो की तस्करी करती थी 
शान शौकत के जीवन की तम्मना ने उसे तस्करी की दुनिया मे धकेल दिया!
सुमता ने तस्करी के दम पर आलिशान कोठी बनवाई गाड़ियों का काफिला साथ लिया और करीब 60 लोगो की गैंग बना ली 
पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया और फिलहाल वो जमानत पर जेल से बाहर है!
.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ