🙏 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏

पासपोर्ट को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

भारतीय नागरिकों की अपनी पहचान दस्तावेजों मे अनेक कागजात है उनमे से एक है पासपोर्ट 
यह एक ऐसा दस्तावेज है जिसके बिना आप विदेश यात्रा नहीं कर सकते चाहे विदेश मे आप आजीविका कमाने जा रहे हो अपनी व्यवसायिक गतिविधि हो या फिर आपका उद्देश्य घूमना हो!
अगर आपके पास वैध पासपोर्ट है तो आप विदेश यात्रा कर सकते हो!

हाल ही मे राजस्थान उच्च न्यायलय ने पासपोर्ट मामले मे एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है जिसमे हाई कोर्ट ने बताया की अब आपराधिक मामला लंबित होने पर भी दस वर्षो के लिए पासपोर्ट मिल जायेगा!

यह फैसला एक याचिका की सुनवाई पर दिया गया था 
डीडवाना कुचामन जिले के रोडू निवासी ओमप्रकाश ने याचिका मे बताया की उसका पूर्व मे पासपोर्ट बना हुआ है और वो आजीविका कमाने के लिए विदेश मे था परन्तु 2021 मे उसके खिलाफ जसवंतगढ़ थाने मे उसके खिलाफ एक आपराधिक प्रकरण दर्ज हो गया!
अब वो अपने पासपोर्ट का नवीनकरण नहीं करवा पा रहा है जिससे उसकी आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है 

जिसके फैसले मे न्यायलय ने कहाँ की -वर्तमान में याचिकाकर्ता दोषसिद्ध नहीं है, और कानूनन तब तक निर्दोष माना जाता है जब तक अपराध सिद्ध न हो जाए। ऐसी स्थिति में पासपोर्ट न देना, संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्राप्त मौलिक अधिकार का उल्लंघन है.”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ