डीडवाना–कुचामन पुलिस ने एटीएम लूट का किया खुलासा, अंतर्राज्यीय गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

डीडवाना–कुचामन।
श्रीमती ऋचा तोमर (IPS), पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना–कुचामन के निर्देशन में जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीडवाना–कुचामन पुलिस ने एटीएम लूट के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय लूट गैंग का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वारिस उर्फ लहकी, मुस्कान अली एवं उस्मान उर्फ अन्धा के रूप में हुई है। आरोपियों द्वारा ग्राम तोषिणा बस स्टैंड पर स्थित एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त ब्रेजा कार को भी बरामद किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने राजस्थान एवं हरियाणा के 10 प्रमुख मार्गों पर लगभग 400 किलोमीटर क्षेत्र में लगे 800 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान सुनिश्चित की गई।
पुलिस टीम द्वारा लगातार एक माह तक तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर कड़ी मेहनत करते हुए अंतर्राज्यीय गैंग का पता लगाया गया और एटीएम लूट की इस वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार आरोपी उस्मान उर्फ अन्धा एवं वारिस उर्फ लहकी के विरुद्ध पूर्व में भी गौ-तस्करी, मारपीट, बलात्कार एवं चोरी जैसे गंभीर अपराधों के कई प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है तथा गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में संगठित अपराध एवं लूट जैसी वारदातों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध आगे भी सख्त और निर्णायक कार्रवाई जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ