🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

डीडवाना कुचामन जिले मे साइबर अपराध गिरोह के 6 सदस्य और सरगना गिरफ्तार

 36 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, डीडवाना क्षेत्र के 6 आरोपी गिरफ्तार


डीडवाना। साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में डीडवाना–कुचामन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 36 करोड़ की ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए डीडवाना क्षेत्र के ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार आरोपी


पंकज मंड़ा (21) पुत्र पदमाराम, निवासी मंड़ाबासनी


समीर शेख (20) पुत्र मोहम्मद वकील, निवासी छापरी गेट


गिरधारी कडवासरा (25) पुत्र मगाराम, निवासी इन्द्रपुरा, थाना जसवंतगढ़


मोहम्मद शरीफ (25) पुत्र मोहम्मद अयूब, निवासी रघुनाथपुरा


शोएब (25) पुत्र हमीद खां, निवासी नागौरी पुलिया, नागौर रोड


अरबाज खान (21) पुत्र मांगू खान, निवासी छापरी गेट



सभी आरोपी डीडवाना क्षेत्र से ही जुड़े हुए हैं।


बरामदगी


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, नकदी और वाहन जब्त किए हैं। गिरोह का उपयोग इन संसाधनों को साइबर ठगी के नेटवर्क को संचालित करने में होता था।


ठगी का तरीका


पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह आमजन को लालच देकर उनके बैंक खातों और पहचान से जुड़ी जानकारियाँ हासिल करता था। ठगी की रकम विभिन्न खातों और डिजिटल वॉलेट्स के जरिए घुमाई जाती और फिर कैश निकालकर गिरोह तक पहुंचाई जाती थी।


पुलिस की सख्ती


यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर (IPS) के निर्देशन और उच्चाधिकारियों की निगरानी में की गई। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ