पिछले दिनों नावां मे जयपुर -फलोदी मार्ग पर राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का काफिला रोककर नारेबाजी करने के मामले मे नावां पुलिस ने युवा नेता रामनिवास पोषक सहित 7 युवाओं पर मामला दर्ज किया है
पुलिस ने यह मामला नावां थाने मे दर्ज किया है मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के काफिले को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस टीम ने राजकार्य मे बाधा डालने सहित कई धाराओं मे मामला दर्ज किया है
पुलिस ने BNS की धारा 132, 189(2),285,352 मे मामला दर्ज किया है
पुलिस ने बताया की 14 अगस्त 2025 को मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का काफिला नागौर जा रहा था उस समय नावां सांभर चौराहे पर रामनिवास पोषक के नेतृत्व मे युवा प्रदर्शन कर रहे थे
उन्होंने मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का काफिला रुकवा लिया और नारेबाजी की बड़ी मुश्किल से उन्हें हटाकर काफिला रवाना करवाया!
पुलिस ने रामनिवास पोषक के अलावा कमल सरगोठ, नोरत गोदारा,रूपाराम गुर्जर, रामनिवास कांटवा,रमेश कलकला, वीरेंद्र पोषक पर मामला पंजीकृत किया है!
कांग्रेस और RLP कार्येकर्ताओ ने किया था प्रदर्शन -
नावां उपखण्ड मुख्यालय पर खाखड़की से नावा रोड खराब होने की वजह से एम्बुलेंस मे ही प्रसव के बाद नवजात की मौत को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के कार्येकर्ताओ ने धरना दिया था उसी दौरान रामनिवास पोषक और Rlp के कार्येकर्ताओ द्वारा चिकित्सा मंत्री का काफिला रोक दिया था
जिसको लेकर अब पुलिस ने राजकार्य मे बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया है!
भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारों से गूंजा चौराहा
कांग्रेस और रालोपा समर्थक "रामनिवास पोषक" के नेतृत्व में जुटे युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और नावां उपखण्ड मुख्यालय में चल रहे धरने-प्रदर्शन के समर्थन में आवाज बुलंद की। उनका कहना था कि जनता की अनदेखी और समस्याओं के समाधान में सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।
पुलिस-प्रशासन मौके पर सक्रिय
मौके पर तैनात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया। प्रदर्शनकारियों को हटाने के बाद काफिला आगे बढ़ पाया। हालांकि इस दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण रहा और कार्यकर्ताओं तथा पुलिस में तीखी नोकझोंक भी हुई
0 टिप्पणियाँ