हनी ट्रैप मामले मे आरोपी मुकेश राणा को कुचामन पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो साल से चल रहा था फरार!

 डीडवाना-कुचामन : जिले की कुचामन सिटी थानापुलिस को हनीट्रैप प्रकरण में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने करीब दो साल से फरार चल रहे टॉप-10 में चिन्हित स्थाई वारंटी मुकेश उर्फ पिंटू राणा को कुचामन कस्बे से गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचन्द खारिया और वृत्ताधिकारी अरविन्द विश्नोई के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया.

आरोपी मुकेश उर्फ पिंटू राणा पुत्र दुर्गाप्रसाद, जाति ढोली, निवासी मोची मोहल्ला गणेश डूंगरी के पास, कुचामन शहर का है. वह हनीट्रैप से जुड़े प्रकरण में 16 अप्रैल 2023 से फरार चल रहा था.


16 अप्रैल 2023 को महावीर प्रसाद निवासी बुडोत ने रिपोर्ट दी थी कि कुचामन में एलएनटी कंपनी में काम करने के दौरान उसकी जान-पहचान बाजुदेवी से हुई. बाजुदेवी ने उसे जादुई कछुआ दिलाने का झांसा देकर दो लाख रुपये ले लिए, लेकिन न तो कछुआ दिया और न ही रुपये लौटाए. बाद में 14 अप्रैल 2023 को बाजुदेवी ने हिसाब करने के बहाने बुलाकर अपने परिजनों व अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे घेर लिया और मारपीट करते हुए दस लाख रुपये की मांग की.


साथ ही बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद आरोपियों ने उसकी गाड़ी छीन ली और सात लाख रुपये की फिरौती मांगने लगे. इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.

अनुसंधान के दौरान बार-बार तलब करने के बावजूद आरोपी मुकेश उर्फ पिंटू राणा हाजिर नहीं हुआ और गायब हो गया. इस पर 4 फरवरी 2025 को न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद 28 फरवरी 2025 को स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी कर तलाश जारी रखी गई. लगातार फील्ड इंटेलीजेंस और आसूचना संकलन के बाद पुलिस टीम ने 19 अगस्त 2025 को कुचामन कस्बे से आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया.


इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रघुराजसिंह, कांस्टेबल कैलाश चन्द और कांस्टेबल रूपाराम की अहम भूमिका रही.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ