कुचामन नगरपरिषद के सभापति और उपसभापति निलंबित!

आज राज्य सरकार ने कुचामन नगर परिषद की सभापति आसिफ खान और उपसभापति हेमराज चावला को सस्पेंड कर दिया स्वायत शासन विभाग जयपुर के निर्देशक जै चंद्रशेखर ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया है सभापति आसिफ खान पर नाम निर्देशन पत्र में जानबूझकर तथ्य छुपाने का आरोप है जिला  कलेक्टर डीडवाना से करवाएगी जाँच में तथ्य सामने आया है जांच रिपोर्ट के अनुसार सभापति ने पदोन्नति के योग्य कार्मिको को छोड़कर नीचे की मेरिट लिस्ट के कर्मचारियों को सीधे पदोन्नति दे दी जो राज्य सरकार के नियमों के उल्लंघन में आता है 
 वही इस नीलबित मामले में उपसभापति हेमराज चावला पर नगर पालिका की  भूमि का फ्री होल्ड वाणिज्यिक पट्टा मास्टर प्लान को विपरीत प्राप्त करने का आरोप है गलत पट्टा जारी होने के बाद दोनों ने इस मामले को नगर परिषद के संज्ञान में नहीं लाया दोनों अधिकारियों को राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39 /1 और 39 /6 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ