🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

कुचामन पुलिस ने दो चोरो को किया गिरफ्तार!

कुचामन पुलिस ने एक प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो नकबजन चोरो को गिरफ्तार किया है आरोपियों ने अपने ही मकान मालिक के घर पर सोने चांदी के आभूषण चोरी किये थे 

पुलिस ने आरोपी रामदेव व महेश को गिरफ्तार किया है 

आरोपियों के कब्जे से लगभग चार लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए। 

नशे की लत बनी चोरी का कारण -

पुलिस पूछताछ मे आरोपियों ने नशे के लत के कारण चोरी करना कबूल किया है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ