🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

कुचामन मे युवती का अपहरण,2 आरोपी नामजद

शहर के रैगरी कोठी इलाके से एक नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग परिजनों के साथ थाने पहुंचे।

पीड़िता की मां ने दी रिपोर्ट में बताया कि 27 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे उनकी बेटी दुकान से प्रसाद लेने निकली थी। इसी दौरान एक कार में सवार होकर आए आरोपी कमल चौधरी पुत्र मोहनराम चौधरी निवासी रो
 और दिनेश पुत्र गंगाराम कुमावत निवासी रैगरी कोठी, कुचामन सिटी उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए।

सूचना मिलते ही परिजनों और समाज के लोगों ने थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी व नाबालिग को सकुशल बरामद करने की मांग की। परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी कमल का आपराधिक प्रवृत्ति से जुड़ाव है और कुछ दिन पहले वह खारिया गांव बायपास पर भी एक मारपीट की वारदात में शामिल था।

कुचामन थाने के सीआई सतपाल सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में विशेष टीम गठित की गई है, जो लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ