🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

गंभीर आरोप और इस्तीफा, नावा की राजनीती मे उथल पुथल!

 नावां नगर पालिका की निर्वाचित अध्यक्ष (चेयरमैन) श्रीमती सायरी देवी गांधी मेघवाल ने शुक्रवार 28 अगस्त 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।


सायरी देवी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि वह वर्ष 2021 से नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थीं। 15 अगस्त 2025 को नगर पालिका द्वारा आयोजित उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उन्हें जानबूझकर उपेक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में उन्हें सामाजिक तौर पर अपमानित किया गया तथा अधिकारी और जनप्रतिनिधि मंच से उन्हें दूर रखा गया।


उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, बल्कि पिछले एक वर्ष से लगातार स्थानीय विधायक एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा था। इतना ही नहीं, कार्यक्रमों में दीपक अग्रवाल ने राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी के नाम पर बार-बार नियम विरुद्ध गलत तरीके से झूठी घोषणाएं करवाई गईं।


शारदी देवी ने कहा कि इस प्रकार के वातावरण में वह आगे कार्य नहीं कर सकतीं। इसलिए उन्होंने आज 28 अगस्त 2025 को अपने पद से इस्तीफा देकर उसका पत्र जिला कलेक्टर डीडवाना को सौंप दिया है।


उन्होंने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं संगठन के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करती रहेंगी और कार्यकर्ता के रूप में समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रहेंगी।


कौन है दीपक अग्रवाल -

दीपक अग्रवाल जिसका जिक्र इस मामले मे हुआ है वो नावा के निवासी है जो राज्य मंत्री के करीब बताये जाते है सोशल मीडिया तस्वीरों से भी यह साबित होता है उनका परिवार नमक का व्यवसाय करते है 

कुछ जमीनो के मामले मे भी दीपक अग्रवाल का नाम पूर्व मे चर्चा मे रहा!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ