मिली जानकारी के अनुसार कंचन कुमावत पुत्री कपिल कुमावत निवासी बोरावड़ कुचामन के एक फाइनेंस कम्पनी मे काम करती है और शहर के दल्ला बालाजी रोड़ पर किराये के मकान मे रहती है फाइनेंस कम्पनी मे कंचन पिछले तीन माह से काम कर रही थी
रात्रि मे परिजनों को सुचना मिली की कंचन की करंट लगने से मौत हो गयी है
ज़ब परिजन मौक़े पर पहुँचे तो उन्हें प्रतीत हुआ की कंचन की हत्या की गयी है कंचन के कमरे का सामान बिखरा हुआ था स्थति को देखकर परिजनों को हत्या की आशंका हुई
साथ ही परिजनों ने बताया की रविवार को छुटी होने के बावजूद उसे क्यों बुलाया गया?
परिजनों ने मांग की है की युवती के व्हट्सप इंस्टाग्राम सहित मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल कर जाँच करे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे
कार्रवाई को लेकर कुमावत समाज धरने पर बैठा है
परिजनों ने बताया की सुनील वर्मा नमक युवक उसे परेशान करता था
पुलिस मे दी रिपोर्ट मे परिजनों ने युवक के नाम का जिक्र किया है
0 टिप्पणियाँ