कुचामन शहर मे चोरी की वारदात मे शामिल चार आरोपी पकड़े!

कुचामन सिटी थाना क्षेत्र में हुई चोरी व नकब्जनी की दो अलग-अलग वारदातों का खुलासा किया गया है पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से चोरी के नकद रुपए केसर और विद्युत केबल बरामद किए 

 किराने की दुकान से नगद और केसर हुई चोरी 
 दिनांक 7 अगस्त 2025 को विक्रम चौधरी निवासी कुचामन जितने रिपोर्ट दी थी कि उनकी विनायक कंपलेक्स में पुराना सीकर बस स्टैंड की तरफ कृष्णा डिपार्टमेंटल स्टोर नाम से किराने की दुकान है 
 6 अगस्त की रात को करीब 9:00 में दुकान बंद कर घर चला गया था लेकिन 7 अगस्त की सुबह लगभग 4:10 मिनट पर अज्ञात चोर उसकी दुकान का शटर तोड़कर गले में रखे 45000 रूपए नकद और केसर की डिबिया चोरी कर ले गए 
 मामले की जांच के लिए थाना स्तर पर पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया वह सीसीटीवी फुटेज कंगाली आसपास के डेरु में रहने वाले संदिग्ध और मदारी जाति के लोगों पर नजर रखी गई

 पुलिस ने अपनी जांच के अनुसार संदेह के आधार पर मदारी कॉलोनी जवाली थाना रानी जिला पाली निवासी सुनील पुत्र राजू लट्टू पुत्र लाखू और परवाना पुत्र अजीत को पकड़ा 
 पुलिस ने जब इनसे सख़्ती से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार के उनके कब्जे से 45000 रूपए नकद और चोरी की गई केसर की डिबिया बरामद कर ली 

 कुचामन के थाना अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी परिवार सहित कब्ज पर के बाहर सुनसान जगह में डेरा डालते हैं दिन में मदारी का खेल दिखाने जड़ी बूटियां तेल बेचने के बहाने रेकी करते हैं रात में सटर खींचकर तोड़ते हैं और अंदर घुसकर नगदी और कीमती सामान चुरा लेते हैं जिन दुकानों में सेंटर का लॉक नहीं लगा हुआ होता उन्हें यह लोग निशाना बनाते हैं 




 ट्यूबवेल की केबल चोरी के मामले में एक को पकड़ा

 वही कुचामन पुलिस ने एक और अन्य कार्रवाई करते हुए ट्यूबवेल की केबल चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है दिनांक 10 अगस्त 2025 को प्रार्थी बजरंग लाल ने रिपोर्ट दी कि उनके खेत में ट्यूबवेल पर लगी विद्युत केबल आरोपी ललित कुमार हरिजन पुत्र इंद्रपाल निवासी पलाड़ा और एक अन्य युवक सुनील निवासी पलड़ा चुरा कर ले गए हैं 

 पुलिस ने नामजद लोगो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी ललित को दबीश देकर पकड़ा जबकि दूसरे आरोपी सुनील की तलाश जारी है ललित के कब्जे से लगभग 200 फीट लंबी चोरी की विद्युत केबल बरामद की है जिसकी कीमत लगभग 22500 आँकी गई है

 कार्यवाही की पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह रामू राम किशन लाल तथा कांस्टेबल कमलेश धर्म सिंह छोटू राम देवीलाल और रविंद्र सिंह का मुख्य योगदान रहा!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ