निमार्ण कार्य मे खामियों को लेकर चारणवास के ग्रामीणों ने उठाई ये मांग!

कुचामन सिटी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत चारणवास के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्यों मे बरती जा रही खामियों को लेकर आवाज़ बुलंद की है 
ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग कुचामन सिटी के सहायक अभियंता को पत्र लिखकर मामले की जाँच कर खामियों को सुधारने की मांग की है!
युवा नेता रामनिवास जड़ावटा ने बताया की - wbm निर्माण के तहत बन रही सड़क की खामियों को लेकर अधिकारियो से सुधार की मांग की है 
चारनवास बगिची से लेकर काकोट मार्ग को जोड़ने तक wbm के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है 
जिसमे अनियमितता बरती जा रही है, सड़क की ग्रेवलिंग सही नहीं की गयी है जिस वजह से अभी हाल ही मे हुई बरसात की वज़ह से ग्रामीणों और आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने पहले भी इसके सुधार की मांग की है लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं हो पाया 
ग्रामीणों ने बताया की अगर उनकी मांग नहीं मानी तो आंदोलन किया जायेगा 

इस अवसर पर सुखाराम, रामुराम, ओमप्रकाश, मोहन,हीराराम डूंगर्मल,कमल, मदन, मनीष, राजेंद्र
सही कई ग्रामीण उपस्थित रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ