विधायक ने टोल नाके को फ्री कराने के लिए सड़क पर दिया धरना, सड़क पर बैठकर खाया खाना!

आज डीडवाना कुचामन जिले के परबतसर और मकराना के विधायक रामनिवास गावड़िया और जाकिर हुसैन गेसावत ने आज एक बार फिर आमजन के मुद्दों को उठाने के लिए अनोखा कदम उठाया। मकराना और परबतसर क्षेत्र के टोल नाके से परेशान होकर उन्होंने खुद सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और टोल टैक्स को फ्री कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे बैठकर साधारण भोजन भी किया, जिससे उनका जनसमर्थन और अधिक गहराता दिखा।

क्या है मामला?

परबतसर के किनसरिया और मकराना - मंगलाना रोड़ स्थित टोल नाका पिछले कई समय से क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। स्थानीय लोगों की मांग है की 20 किलोमीटर क्षेत्र के लोगो का टोल फ्री किया जाऐ क्योंकी इससे आमजन को आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है।

विधायक ने कहा कि जब तक टोल प्रशासन इस टोल नाके को आमजन के लिए निशुल्क नहीं करता या कोई ठोस समाधान नहीं निकलता, वे धरने से नहीं उठेंगे।

जनता का मिला समर्थन

धरने के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग विधायक के समर्थन में जमा हो गए। उन्होंने भी टोल नीति के खिलाफ नारेबाजी की और विधायक के कदम को सराहा। कई लोगों ने कहा कि यह पहली बार है जब कोई जनप्रतिनिधि खुद आगे बढ़कर उनके हक के लिए सड़क पर बैठा है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और विधायको से वार्ता करने की कोशिश की। लेकिन कोई ठोस समझौता नहीं हो पाया था और धरना जारी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ