ग्राम दौलतपुरा में ई-मित्र की दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने के प्रकरण का मुख्य आरोपी गिरफ्तार।
कई जिलों में चोरी, नकबजनी और लूट के मामलों में वांछित कुख्यात गैंग का मुखिया दिपु पारली उर्फ चुच्या गिरफ्तार।
आरोपी ने अपनी गैंग के साथ ग्राम दौलतपुरा में दो ई-मित्र दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व सामान चोरी किया।
आरोपी राज्य के कई जिलों में चोरी, नकबजनी व लूट के मामलों में वांछित है।
आरोपी थाना कालवाड़, जिला जयपुर शहर दक्षिण का हिस्ट्रीशीटर है।
0 टिप्पणियाँ