🙏 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏

कुचामन से सुरसुरा विशाल वाहन यात्रा का आयोजन एक सितम्बर को! श्री वीर तेजा जी संघ के तत्वाधान मे होता है कार्यक्रम!

वीर तेजाजी संघ कुचामन सिटी के तत्वाधान में हर वर्ष जाने वाली ऐतिहासिक सुरसुरा यात्रा एक सितम्बर को कुचामन से सुरसुरा प्रस्थान करेगी 
यात्रा को लेकर वीर तेजाजी संघ कुचामन सिटी अध्यक्ष डॉ गोविंद राम चौधरी (सेवानिवृत उपनिदेशक पशुपालन विभाग) के नेतृत्व में तेजाजी भक्तों और संघ के पदाधिकारीयों द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया आज मीटिंग के महत्वपूर्ण निर्णय

वीर तेजाजी संघ के अध्यक्ष पद पर पुनः डॉ गोविंद राम चौधरी (सेवानिवृत उपनिदेशक पशुपालन विभाग) को नियुक्त किया गया।
ऐतिहासिक यात्रा 01 सितंबर 2025 को प्रातः 8:15 बजे रवाना होगी और सुरसुरा के लिए प्रस्थान करेगी।
यात्रा कारों व जीपों द्वारा सुरसुरा के लिए रवाना होगी।
यात्रा में जाने वाले सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
प्रत्येक वाहन पर वीर तेजाजी संघ की पट्टी या प्रचार सामग्री लगेगी किसी व्यक्ति विशेष, पार्टी विशेष प्रचार नहीं होना चाहिए।
प्रत्येक वाहन को टोकन नंबर लेना है। यह प्रत्येक तेजाजी भक्त की जिम्मेदारी होगी।
शोभायात्रा में बनवारी जी टोंक वाले लीलण घोड़ी डांस, बाल कलाकार प्रदीप खीचड़ सहित अनेक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
शोभायात्रा श्री वीर तेजाजी महाराज, कर्मा बाईजी, राणा बाईजी, धन्ना भगत, महाराजा सूरजमल आदि की सजीव झाकियां, 21 घोड़ियाँ, 11 ऊंट, 21 डीजे, अनेक पालकियां शामिल होगी।
सुरसुरा के लिए जाने वाले सभी भक्त अपने पारंपरिक वेशभूषा ( पुरुष सफेद कुर्ता पजामा व महिलाएं पीला पोमचा ) में शामिल होंगे।तेजाजी सर्किल से संपूर्ण शहर में शोभायात्रा निकलेगी इसमें सभी तेजाजी भक्त विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ पैदल चलेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ