सीकर। जीणमाता हर्ष के पास सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 20 श्रद्धालु घायल हो गए। गनीमत रही कि सभी को मामूली चोटें आईं और कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु जीणमाता और हर्ष पर्वत के दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान पहाड़ी मार्ग पर अचानक जीप का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल एस.के. अस्पताल, सीकर पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
गौरतलब है कि हर्ष पहाड़ी मार्ग पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा प्रबंध मजबूत करने की मांग की है।

0 टिप्पणियाँ