इससे पहले मुख्य आरोपी संदीप भास्कर सहित अन्य सहयोगियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। अब पत्नी की गिरफ्तारी के साथ यह मामला पूरी तरह से प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ सामने आया है।
घटना का विवरण
दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को मजरुब और उसका दोस्त महेंद्र सैनी निवासी सेडूवाली ढाणी, जयपुरिया स्कूल नवलगढ़ से मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में एक बिना नंबर की कैम्पर गाड़ी ने उन्हें रोक लिया। गाड़ी में सवार संदीप भास्कर व उसके चार-पांच साथियों ने मजरुब का जबरन अपहरण कर लिया और उसे बिंगोदी जोहड़ में ले जाकर सरियों और पाइपों से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे दोनों पैर टूट गए और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पुलिस उप अधीक्षक (एससी/एसटी सेल), झुंझुनूं को सौंपी। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने विभिन्न स्थानों के CCTV फुटेज खंगाले और गोपनीय सूचनाएं एकत्रित कर मुख्य सुराग हासिल किए।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने इस घटनाक्रम में महिला आरोपी संगीता पत्नी कैलाश (जाति मेघवाल), उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 11, छोटा बस स्टैंड, नवलगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा (JC) में भेज दिया है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
1. श्री राधेश्याम सांखला – पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी नवलगढ़
2. श्री दामोदर प्रसाद – मुआ. 127, थाना नवलगढ़
3. श्री बाबूलाल – कानि. 318, आसूचना अधिकारी
4. श्री श्रवण कुमार – कानि. 484
5. श्री गंगाराम – कानि. 333
6. श्री सुरेंद्र कुमार – कानि. 173
7. श्री मुकेश कुमार – कानि. 404
पूनम – म.कानि. 1209
0 टिप्पणियाँ