राजस्थान के सीकर में एक सांड की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है . इसके बाद लोगों के बीच आक्रोश फैल गया. घटना पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना भी दिया गया.
सांड ने गाड़ी में मारी टक्कर
मामला सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के नेछवा गांव का है. आजतक से जुड़े राकेश गुर्जर की रिपोर्ट के अनुसार गांव में एक शादी का कार्यक्रम था. उसी दौरान एक सांड आया और एक बोलेरो गाड़ी में टक्कर मार दी. इससे गाड़ी के आगे का हिस्सा थोड़ा सा टूट गया. इससे गाड़ी में बैठे लोग गुस्सा गए और उन्होंने सांड के पीछे गाड़ी दौड़ा दी.
सांड का पीछा कर की हत्या
सांड वहां से भागा तो वाहन चालक ने उसका पीछा किया. कुछ दूर जाकर उसे टक्कर मारकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद वाहन चालक ने कई बार सांड के ऊपर गाड़ी चढ़ाई. उसकी गर्दन को गाड़ी के पहियों से कुचला. इससे सांड की मौत हो गई. पास में मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. लोगों ने वाहन चालक को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वह सांड को रौंदता चला गया.

0 टिप्पणियाँ