राणासर हत्याकांड के 5 वांछित आरोपी गिरफ्तार

कुचामन शहर के पास राणासर मे करीब 2 वर्ष पूर्व दो दलित युवकों की हत्या के मामले मे पुलिस ने पांच आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है 
पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर, कुचामन पुलिस उप अधीक्षक नेमीचंद खारिया, वर्ताधिकारी कुचामन अरविन्द विश्नोई के सुपर विजन मे हुई कार्रवाई मे पुलिस टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है!

क्या था पूरा मामला -
28 अगस्त 2023 को रात्रि करीब 11 बजे पुलिस थाने को सुचना मिली की मोटर साइकिल से तीन युवक मौलासार से कुचामन की तरफ आ रहे थे 
राणासर से पूर्व स्कार्पिओ और कैंपर सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी!
ज़ब पुलिस वहाँ पहुंची तो पाया की वहां दो युवक मृत और एक युवक घायल अवस्था मे मिला 

घायल व्यक्ति किशनाराम पुत्र नंदाराम निवासी मंगलाना को कुचामन अस्पताल पहुंचाया 
जिसे घायल अवस्था मे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया 
मृतको के बारे मे जानकारी पर पता चला की मृतक चुन्नीलाल और राजूराम निवासी बिड़ियाद होना पाया 
इस कृत्य के मामले मे बाबुलाल पुत्र रतनलाल निवासी कलकला की ढाणी मंगलाना ने रिपोर्ट दी 

जहाँ इस घटना ने तूल पकड़ने के बाद धरना प्रदर्शन हुए और आरोपियों को गिरफ्तारी हुई 
दो वर्षो से शेष बचे फरार पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवेंद्र सिंह पुत्र झाबर मल निवासी तेलया कुवा की ढाणी थाना मौलासर, कन्हैयालाल पुत्र रमेश निवासी खाखोली थाना मौलासार, प्रदीप कुमार पुत्र शिवराज निवासी खाखोली हाल निवासी भाटी बास डीडवाना, राकेश पुत्र दानाराम निवासी तारपुरा थाना मौलासर, पंकज कुमार पुत्र गोपालराम निवासी खाखोली थाना मौलासर को गिरफ्तार किया है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ