मारोठ मे बालाजी फाउंडेशन के तत्वाधान मे निःशुल्क जाँच कैंप का आयोजन रविवार को!

मारोठ कस्बे मे दिनांक 27 जुलाई को जैन स्कूल मारोठ मुख्य बाजार मे रविवार को बालाजी फाउंडेशन के तत्वाधान मे निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच कैंप लगाया जा रहा है!
आर के ग्रुप और हक की बात ग्रुप के युवा साथियो द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है!
जिसमे जनरल फिजिशियन डॉ राकेश सामोता, डॉ सुदेश सैनी, डॉ पंकज कुमार बंसल अपना परामर्श देंगे!

कैंप के तहत मौसमी बुखार, जोड़ों का दर्द एलर्जी खांसी चक्कर कमजोरी अस्थमा आँख का नासूर, नाक से खून बहना, नाक बंद रहना, नाक का मास बढ़ना, कम्प्यूटरीजेड नेत्र जाँच, मोतियाबिंद का ऑप्रेशन, कालापानी की जाँच व इलाज पर्दे की बीमारियों सबंधी जाँच का निशुल्क परामर्श मिलेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ