बाजवास मे युवक की हत्या का आरोप, हनुमान बेनीवाल पहुँचे धरने पर,

परबतसर के बाजवास गाँव मे चल रहे धरने मे हनुमान बेनीवाल देर शाम पहुँचे 
उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही!

परबतसर के बाजवास गाँव मे पिछले दिनों एक युवक रिछपाल मेघवाल का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला परिजनों ने रिछपाल की हत्या का आरोप लगाया है तथा परिजन तीन दिन से न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे है 

जानिए क्या है पूरा मामला -
चेनाराम मेघवाल पुत्र छोटूराम मेघवाल ने निवासी बाजवास परबतसर ने बताया की वो हैदराबाद मे काम करता है उनके खेत के पड़ोस से उनका पुत्र रिछपाल दो कतले पथर ले आया था उसके बाद 24 जुलाई को उस खेत के मालिक कैलाश नाथ, शिवजीनाथ, हरिनाथ,महावीर, सोहन नाथ,उगम नाथ, अनिलनाथ, मनीष नाथ शाम 5 बजे करीब उनके घर आए
इन सभी ने घर आकर गाली गलोच की, ज़ब विरोध स्वरूप रिछपाल ने इनका वीडियो बनाया तो इन्होने रिछपाल का मोबइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी 
चेनाराम ने बताया की मुझे यह जानकारी रिछपाल ने फोन पर दी थी इसके बाद रात 8 बजे अपने चाचा को बाइक देने के लिए निकला था ज़ब देर रात तक नहीं लोटा तो परिजनों ने फोन किया, फ़ोन बंद आया तो भाई मनीष ढूंढने गया पर रिछपाल की कोई खबर नहीं थी 
ज़ब गाँव वालो ने खोजबीन की तो वो खेत की और गए जहाँ वो एक खेजड़ी से लटका मिला 

पिता ने आरोप लगाया है की उनके बेटे की हत्या की गयी है ज़ब हॉस्पिटल जाकर देखा तो उसके जाँघ, गले और सर मे चोट लगी थी 
उन्होंने पीलवा पुलिस को रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है साथ ही परिजन न्याय की मांग को लेकर सैकड़ो लोगो के साथ धरने पर बैठे है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ