डीडवाना-कुचामन जिले के गांव सुदरासन में रोडवेज बस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को टक्कर मार दी। अहमदाबाद से रामदेवरा जाकर खाटूश्याम जी मंदिर में जा रहे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए लेकिन चमत्कारी रूप से किसी भी यात्री को चोट नही आई। जानकारी के अनुसार सुदरासन कस्बे में रविवार को सीकर डीडवाना मुख्य मार्ग पर रामदेव सेवा केंद्र शिविर के सामने स्कॉर्पियो गाड़ी और राजस्थान रोडवेज की बस के बीच टक्कर हो गई। गनीमत रहे की जनहानि नहीं हुई। राजस्थान रोडवेज बस ड्राइवर द्वारा ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में स्कॉर्पियो को टक्कर मारी। स्कॉर्पियो गाड़ी के एयर बैग खुलने और चमत्कारिक रूप से रुकने से इसमें सवार 7 यात्रि सुरक्षित है। किसी को भी किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
0 टिप्पणियाँ