🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

बिजली विभाग कि स्मार्ट मीटर योजना फायदेमंद या नुकसानदायक :पढ़े विस्तृत रिपोर्ट

राजस्थान मे स्मार्ट मीटर को लेकर विरोधाभास बना हुआ है जहाँ सरकारी तंत्र इसे फायदेमंद बता रहा है वही कुछ राजनेता और जनता इसे गलत बता रही है 
राजस्थान के प्रमुख राजनेताओं मे से एक हनुमान बेनीवाल ने इसे एक सुनियोजित बड़ा घोटाला अपने बयानों मे बताया है 
वही सरकार इसे बिजली बचत की और बड़ा कदम बता रही है!
वही कुछ उपभोक्ताओं के बढ़े हुए बिल की वजह वो स्मार्ट मीटर को मान रहे है कई जगह तकनीकी समस्या की वजह से लाखो के बिल जनरेट हो रहे है 

जानिए क्या है स्मार्ट मीटर योजना -
स्मार्ट मीटर एक डिजिटल डिवाइस है जो बिजली की खपत को रियल टाइम मे रिकॉर्ड करता है यह मीटर उपभोक्ता और बिजली विभाग दोनों को मोबाइल ऐप या ऑनलाइन पोर्टल के जरिये खपत की जानकारी तुरंत देता है 

वही अब बिजली विभाग के कर्मचारी को मीटर पठन के लिए घर जाने की जरूरत नहीं है डेटा सीधे सर्वर पर उपलब्ध रहेगा!
दावा किया जा रहा है की गलत बिलिंग की शिकायतों मे गिरावट आएगी साथ ही उपभोक्ता जब चाहे इसे मोबाइल से रिचार्ज कर सकता है 

राजस्थान विधुत वितरण निगम के तीनो वितरण इकाईयो मे 25 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे अब ग्रामीण क्षेत्रो मे बढ़ाया जा रहा है 


वही सरकार का कहना है कि स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी मे भारी गिरावट आयी है और उपभोक्ताओ को अब अपने खर्च पर बेहतर नियंत्रण मिल रहा है विभाग ने जनता से अपील कि है वे इस तकनीक को अपनाये और बिजली व्यवस्था को मजबूत बनाने मे सहयोग करे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ