🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

राजस्थान मे साइबर अपराध : बढ़ता खतरा और सतर्कता की जरूरत!

        

राजस्थान, जहाँ एक और डिजिटल इंडिया अभियान के चलते इंटरनेट हर गाँव के घर घर तक पहुंच गया है वही दूसरी और साइबर अपराध कि घटनाये तेज़ी से बढ़ी है मोबाइल इंटरनेट बैंकिंग सोशल मीडिया और डिजिटल लेनदेन के बढ़ते उपयोग ने अपराधियों को नए रास्ते दिए है 

पिछले कई दिनों मे राजस्थान के कई इलाकों से अवैध खाते लेनदेन उनमे अवैध पैसो का आवागमन बढ़ा है 
डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाये बढ़ी है सरकार ने जिला मुख्यालयों पर साइबर थाना खोलने का बजट दिया है साथ ही पुलिस ने अपनी तकनीकी मे बढ़ोतरी कि है!

साइबर अपराध के तहत लोगो से ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग फ़्रॉड, डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाना, फ़र्ज़ी पहचान बनाकर ब्लैकमेल करना, सोशल मीडिया हैकिंग, साइबर स्टॉकिंग, चाइल्ड पोरनोग्राफी, otp और upi के माध्यम से धोखाधडी कि घटनाये बढ़ी है 

पिछले सालों के मुकाबले सैकड़ो प्रतिशत मे इस अपराध मे बढ़ोतरी हुई है 
जोधपुर और कोटा जैसी जगहों पर नौकरी दिलाने, लोन दिलाने और kyc अपडेट करने के नाम पर ठगी बढ़ी है 

वही ग्रामीण इलाकों मे किराये पर भोले भाले लोगे के खाते खरीदना और मोबाइल पर लिंक भेजकर खाते खाली करने जैसे मामले तेज़ी से बढ़े है!

पुलिस प्रशासन ने हजारों साइबर ठगो को गिरफ्तार कर जेल के सलाखो के पीछे भेजा है 
वही cyber helpline नंबर 1930 जारी किया है 
ऑनलाइन शिकायत का पोर्टल जारी किया है जो 24 घंटे काम करता है 
वही साइबर जागरूकता के अभियान स्कूल, कॉलेज, और गांवो मे लगाए है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ