कुचामन सिटी।
कुचामन क्षेत्र में नाबालिग बालिका के अपहरण प्रकरण में पुलिस की सुस्ती से आक्रोशित कुमावत समाज ने गुरुवार को भारी संख्या में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। समाजजनों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एसडीएम सुनील चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर बालिका बरामद नहीं हुई और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कुचामन व नावां में बाजार बंद कर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
27 अगस्त को हुई थी घटना
परिजनों के अनुसार 27 अगस्त को 17 वर्षीय नाबालिग बालिका शिव मंदिर के पास प्रसाद लेने गई थी। इसी दौरान कमल चौधरी और दिनेश कुमावत नामक युवक उसे जबरन मारुति स्विफ्ट कार में बैठाकर ले गए। परिवार ने सुबह 11:30 बजे ही थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर शाम 6:32 बजे दबाव के बाद दर्ज की। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों की लोकेशन बार-बार पुलिस को बताने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई।
8 दिन बाद भी नाबालिग लापता
घटना को आठ दिन बीत जाने के बावजूद बालिका का सुराग नहीं लग पाया है। इससे समाज में भारी रोष व्याप्त है। समाजजनों ने कहा कि जब तक बालिका सुरक्षित नहीं मिलती और दोषियों को जेल नहीं भेजा जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
ज्ञापन में कहा गया कि पुलिस-प्रशासन की लापरवाही ने परिजनों की पीड़ा और बढ़ा दी है। समाज ने चेतावनी दी है कि अब धैर्य की सीमा खत्म हो रही है। यदि प्रशासन ने सख्ती नहीं दिखाई तो जनता को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
0 टिप्पणियाँ