🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

पुलिस नहीं सुलझा पाई हत्या की गुत्थी, अब रखा 25 हजार ईनाम

डीडवाना - कुचामन पुलिस 2024 मे हुए एक हत्या के प्रकरण को नहीं सुलझा पाई है, पुलिस को दरअसल इस ब्लाइंड मर्डर मे आरोपियों का पता तक नहीं चला है की इस हत्या को अंजाम किन लोगो ने दिया है 
अपनी जाँच के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे और आखिर पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने आरोपियों के बारे मे कोई भी सुराग देने वालो को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है 
प्रकरण संख्या 245/2024 मे यह घोषणा की गयी है लाडनूं पुलिस ने दिनांक 25 सितम्बर 2024 को BNS की धारा 103(1) के तहत ओमप्रकाश नामक युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज किया था 
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था पर पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग और सटीक जानकारी नहीं मिल पाई 


इस प्रकरण मे ग्रामीणों ने हत्या के समय धरना भी दिया था लाडनूं क्षेत्र के बाकलिया के पास ओमप्रकाश सारण नाम के युवक का खून से सना शव मिला था तब पुलिस के आला अधिकारियो ने पहुंचकर मौका देखा परिजनों ने युवक के हत्या की आशंका जताई थी और पोस्टमार्टम के मना कर दिया और मांगो को लेकर धरना दे दिया था!
पुलिस ने उस समय मामला दर्ज कर जाँच शुरू की यही पर हाथ खाली रहे 

अब पुलिस ने इस मामले मे इनाम की घोषणा की है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ