🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

छात्रा के नाम से अश्लील वीडियो शेयर किए, सात जनो पर मामला दर्ज!

कुचामन शहर मे अध्ययनरत एक छात्रा ने  सात जनो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है छात्रा ने बताया की किसी और के अश्लील वीडियो उसके नाम से सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे है जिससे उसे मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है झूठे वीडियो शेयर करने से उसकी गरिमा को ठेस पहुंची है और उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा की हानि हुई है 

रिपोर्ट मे छात्रा ने बताया की करीब छः महीने पहले सूरज चोटिया नामक युवक ने उसके इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी की थी ज़ब इस चीज का विरोध किया तो उसने धमकिया दी थी फिर कॉलेज के ही छात्र कुशाल भाकर ने तीन अश्लील वीडियो वायरल किए और उसने दावा किया की यह वीडियो इस युवती के है जिसमे मेरी id और नाम को लिखा गया युवती के अनुसार इन वीडियो को कॉलेज के छात्रों के व्हाट्सप्प ग्रुप मे भेजा गया 
ग्रुप एडमिन आबिद खान, समीर अली, आदि रंगरेज़, नवीन मेघवाल,मगन कुमार ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस वीडियो को फैलाया!

यह सिलसिला यही नहीं रुका युवकों ने वीडियो उसके परिवार जनो को सोशल मीडिया पर रिश्तेदारों को भी भेजा जिससे उसे मानसिक प्रताड़ना हुई!
युवती ने बताया की वो ऑनलाइन यूट्यूब पर भी पढ़ाई का चैनल चलाती है जहाँ पर भी उसे तरह तरह की टिप्पणीया झेलनी पड़ी!
कुचामन थाने के ci सतपाल सिंह ने बताया की मामला दर्ज किया गया है उचित कार्रवाई की जाएगी!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ