🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

45 लाख फिरौती मांगी, गोली मारने की धमकी दी!

 डीडवाना शहर के सदर बाजार के एक व्यापारी से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है जहां एक व्यापारी की दुकान के बाहर लेटर फेंक कर व्यापारी से 45 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई है 

फिर उसे नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है पुलिस के पास जाने के लिए फिरौती मांगने वालों ने माना किया है नकाबपोश व्यक्ति के द्वारा यह लेटर फेंका गया है इस लेटर में भूपेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति का जिक्र किया गया है घटना को लेकर व्यापारी द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई है मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है वहीं पुलिस के द्वारा कहीं सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं और फिरौती मांगने वाले का पता पुलिस लगा रही है घटना को लेकर डीडवाना थाने के एएसआई अयूब खान ने बताया कि व्यापारी ने रिपोर्ट देकर बताया कि मेरी दुकान सदर बाजार में है मैं दुकान आया था वह एक व्यक्ति मुंह बंधा हुआ मोटरसाइकिल पर आया एक लेटर फेंक कर गया है लेटर को पढ़ा तो उसमें 45 लाख रुपए की मांग की गई है और नहीं देने पर देख लेने की धमकी दी गई है और उसे जान से मारने की धमकी दी गई है सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति जो नजर आ रहे हैं उनकी जाँच जारी है 



 रात 2:00 बजे नमक की झील में बुलाया पुलिस के पास जाने से मना किया


 फिरौती मांगने को लेकर नकाबपोश ने लिखा की देख कागलीवाल मेरा नाम भूपेंद्र सिंह है और मुझे चाहिए 45 लाख रुपए वह भी आज रात 2:00 बजे तेरे गांव में जो नमक की झील है खाल्डा है वहां पर आ जाना 2:00 बजे पैसे लेकर अगर किसी भी प्रकार की होशियारी की तो अपने और अपने परिवार के बारे में सोच लेना मेरे आदमियों ने बोला है तेरा एक बेटा भी है उसके बारे में सोच लेना पुलिस या किसी को भी बोलने से पहले अपने परिवार के बारे में सोच लेना बिच बाजार गोली से मार दिया जाएगा पैसा या परिवार अच्छे से सोच लेना पैसे लेने के लिए मेरे आदमी आएंगे तो रात की 2:00 बजे पैसे लेकर पहुंच जाना और इस कागज को मजाक समझने की गलती मत करना नहीं तो तेरी जिंदगी मजाक बन जाएगी अगर यह बात बहार आई तो तेरे लिए बिल्कुल अच्छा नहीं होगा भूपेंद्र सिंह नामक आदमी ने धमकी भरा लेटर व्यापारी को दिया!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ