कुचामन नगर परिषद मे सभापति निलंबन के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के पार्षद सुरेश सिखवाल उर्फ़ बबलू नगर परिषद के सभापति बन गए है
गौरतलब है की कुछ दिन पूर्व नगरपरिषद के सभापति आसिफ खान और हेमराज चावला उपसभापति को निलंबित कर दिया गया था!
पढ़े पूरी रिपोर्ट-
कुचामन नगरपरिषद चुनाव में भाजपा को बड़ी सफलता मिली है। भाजपा उम्मीदवार सुरेश सिखवाल सभापति निर्वाचित हुए। उनके विजयी होने की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और नगर में जगह-जगह आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया गया। वहीं, नावां के पुराने बस स्टैंड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी के समर्थन में नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत सरकार की नीतियों और मंत्री चौधरी के जनसम्पर्क का परिणाम है।-कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे और विजय जुलूस में ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साह का माहौल देखने को मिला।
ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर
सभापति पद पर सुरेश सिखवाल की जीत से ब्राह्मण समाज में उत्साह का माहौल है। समाजजनों ने कहा कि यह गौरव का क्षण है और समाज को नई ऊर्जा देने वाला अवसर है। विजय जुलूस में बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे और खुशी साझा की।
यह रहें मौजूद:-
पार्षद महेश बोहरा, कुलदीप मिश्रा, अनिल शर्मा, मुरली शर्मा, महेंद्र पारीक, गजेंद्र शर्मा, विकास शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, महावीर शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, प्रीतम जोशी, राजकुमार ओझा, कमलेश पारीक सहित अनेक नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहें।
सभापति पद स्वर्गीय हरीश कुमावत को समर्पित किया -
सुरेश सिखवाल ने अपना पद पूर्व विधायक और कुमावत समाज के कद्दावर नेता रहे हरीश कुमावत को समर्पित किया
वो उनके घर पहुँचे और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया!
0 टिप्पणियाँ