🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

सीकर मे युवक हथियार के साथ पकड़ा गया!

 सीकर मे देशी कट्टे और चार कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने युवक की बाइक भी बरामद की है कार्रवाई बलारा थाना पुलिस द्वारा की गयी है!

पुलिस को अपनी मानव ख़ुफ़िया तंत्र से सुचना मिली की चौधरी होटल के बाहर एक युवक हथियार लेकर बैठा है!

टीम ज़ब वहा पहुंची तो होटल के बाहर एक युवक चाय पीते नज़र आया, पूछताछ मे युवक ने अपना नाम कपिल पुत्र श्रीचंद जाट उम्र 26 साल निवासी बलवंतपुरा नवलगढ़ बताया!

देशी कट्टा सप्लाई करने आया था युवक -

युवक की तलाशी मे देशी कट्टा और चार कारतूस मिले, दो जिन्दा कारतूस थे और दो खाली थे आरोपि युवक ने बताया की यह देशी कट्टा उसके पास काफ़ी समय से था जो उसे किसी को देना था उसके इंतज़ार मे वो यहां होटल पर बैठा था पुलिस ने आरोपी से हथियार और वाहन के रूप मे बाइक बरामद की है 

पुलिस पूछताछ कर जाँच कर रही है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ