🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

लालास हत्याकांड का आरोपी पति और उसकी प्रेमिका शातिर, हनुमान बेनीवाल से मिले परिजन!

 डीडवाना कुचामन जिले के चितावा थाना क्षेत्र के लालास गाँव मे विवाहिता संगीता की हत्या के मामले मे परिजन नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से मिले!

दिल्ली पुलिस मे कार्यरत आरोपी पति सुभाष ने पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की!पर उसके उसकी शातिरता पकड़ी गयी और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया 

मामले की मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुभाष की प्रेमिका भी पुलिस मे है जिसके प्रेम प्रसंग मे पत्नी की हत्या कर दी!


घटना को लेकर हनुमान बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा की -

नागौर संसदीय क्षेत्र के डीडवाना - कुचामन जिले की नावां विधानसभा क्षेत्र के लालास गांव में स्थित बगड़ियों की ढाणी में विवाहिता संगीता की संदेहास्पद स्थिति में हुई मृत्यु के मामले को लेकर आज मृतका संगीता के पीहर पक्ष ने मुझसे शहीद स्मारक पर मुलाकात की, मौके पर जो साक्ष्य मिले है और घटना की स्थिति जिस रूप में नजर आ रही है उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है ,पीड़ित पक्ष के अनुसार विवाहिता का पति और उसकी प्रेमिका जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत है,बहुत शातिर है और इस मामले को उन्होंने आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है ऐसे में पूरे मामले की स्थिति को समझते हुए मैने तत्काल राजस्थान पुलिस के DGP, डीडवाना - कुचामन जिले की SP, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन व CO कुचामन से पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर वार्ता की है और इस प्रकरण को हत्या सहित मिले साक्ष्यों के आधार पर अन्य आपराधिक धाराओं में दर्ज करते हुए गहनता से तफ्तीश करने के संदर्भ में बात की है वहीं DGP को मैने यह भी कहा कि इस मामले में संदिग्ध आरोपियों का नार्को टेस्ट भी करवाया जाए | 

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री Bhajanlal Sharma का भी इस घटना की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए यह मांग करता हुं कि इस जघन्य अपराध में संलिप्त सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी कानूनी सजा मिले इसकी सुनिश्चिता सरकार तत्काल करें |

मेरी संवेदनाएं पीड़ित पक्ष के साथ है |

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ