🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

संगीता हत्याकांड, आरोपी पति की तस्वीरे वायरल, परिजनो की प्रशासन को चेतावनी!

लालास गाँव मे विवाहिता संगीता हत्याकांड मामले मे परिजन ग्रामीणों के साथ कुचामन सिटी सीओ अरविंद विश्नोई और राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी से मिले!

परिजनों ने दिए गए ज्ञापन मे बताया की पुलिस इस मामले का जल्दी से खुलासा करें, अगर पुलिस उचित कार्रवाई नहीं करती है तो चितावा थाने का घेराव किया जायेगा!



आरोपी पति की प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक जनक तस्वीरे वायरल -

आरोपी पति सुभाष बगड़िया दिल्ली पुलिस मे कार्यरत है वही उसकी प्रेमिका भी दिल्ली पुलिस मे बताई जा रही कल सोशल मीडिया के फेसबुक पर कुछ तस्वीरे वायरल हुयी जो आपत्तिजनक थी! हालांकि मरुधर मीडिया तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है!



पुलिस ने नहीं किया अब तक खुलासा -

पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर किसी भी तरह का बयान और प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी नहीं की है जिसके खुलासे को लेकर सोशल मीडिया सहित धरातल पर भी लोगो मे आक्रोश है -



क्या था मामला -



विगत दिनों चितावा थाने के लालास गाँव मे दिल्ली पुलिस मे कार्यरत सुभाष की पत्नी की संदिग्ध मौत हुयी थी उसके बाद परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ