जिला डीडवाना-कुचामन की मौलासर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंडिकेट साइबर गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को मामले की जानकारी दी।
कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया, जिसमें शामिल है:
21 एटीएम कार्ड
22 सिम कार्ड
10 मोबाइल फोन
1 वाई-फाई डोंगल
4 चेकबुक
9 पासबुक
₹34,000 नगद
1 पिस्टल मैगजीन व 12 जिंदा कारतूस
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि यह गिरोह बड़े स्तर पर साइबर ठगी और फर्जी लेन-देन में सक्रिय था। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ