🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

रूपनगढ़ मे खराब सड़को को लेकर ज्ञापन सौंपा!

 रुपनगढ़ क्षेत्र मे खराब सड़को को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया

 युवा मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश घासल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया 

ओमप्रकाश घासल ने बताया की रुपनगढ़ से आउ सिनोदिया शिवनगर संत की ढाणी पनेर चौराहा से पनेर तेजाजी मंदिर पनेर से मानपुर रुपनगढ़ से गुड्डा पनेर से खाजपुरा सिंगारा से सुरसरा कोटडी से सिनोदिया सहित सभी सडके क्षतिग्रस्त है जिनसे हादसे की आशंका रहती है 


उपखण्ड अधिकारी को दिए ज्ञापन मे बताया की समय पर खराब सड़को को ठीक करवाया जाये वरना क्षेत्रवासियो को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ