🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

खाखड़की के ग्रामीणों ने दिया धरना, युवा नेता सुरेश सेवदा ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी!

नावा तहसील के खाखड़की के ग्रामीणों ने नावा मे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है 
नावा तहसील का दुर्गम गाँव खाखड़की जो अजमेर जिले की सीमा पर स्तिथ है 
नमक के खारे पानी की झील से घीरा हुआ गाँव जो भारत से श्रीलंका के नक्शे और भू भाग की तरह दिखता है 
तहसील मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दुरी गाँव मे जाने के लिए पूरी झील को पार करके जानी पड़ती है 

पिछले दिनों खराब सड़क की वजह से एक प्रसूता को नावा लाते समय नवजात की मौत के बाद ग्रामीणों मे आक्रोश फैल गया और उन्होंने धरने और आंदोलन की चेतावनी दे डाली!
 ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए प्रशासन ने आंनन फानन में सड़क पर पेच वर्क का कार्य प्रारंभ किया परंतु ग्रामीण की मांग है कि इस सड़क को पेचवर्क न करके नई सड़क बनाई जाए 

इस मांग को लेकर नावा मे अनिश्चितकालीन धरना आरम्भ हुआ 
जिसमे नावा के पूर्व विधायक महेन्द्र चौधरी शामिल हुए उन्होंने भाजपा सरकार और मंत्री विजय सिंह को जमकर कोसा 
भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाए 

धरने मे शामिल युवा नेता सुरेश सेवदा ने बताया की गाँव के लोग अपनी परेशानी से इस कदर परेशान हो गए है की उन्हें टेंट लगाकर अपनी बुनियादी मांग के लिए उपखण्ड कार्यालय के सामने धरना देना पद रहा है 
प्रशाशन अगर मांगो पर सहमति नहीं देता है तो आंदोलन उग्र हो सकता है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ