🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

USDT लेनदेन मामले मे युवक का अपहरण, मारपीट का मामला दर्ज!

कुचामन शहर मे बढ़ते usdt मामले को लेकर अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है 
क्रिप्टो करेंसी रोटेशन के नाम पर धोखाधड़ी 92 लाख रुपए का कर्ज अपहरण और अमानवीय मारपीट का मामला सामने आया है पीड़ित युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें कई आरोपी के नाम पीड़ित ने उजागर किए हैं

 पीड़ित रेहान मोलानी 22 वर्ष पुत्र इकरामुद्दीन निवासी छिपा मोहल्ला ने पुलिस को बताया कि उसका मित्र सोयब पुत्र भुर्जी रंगरेज ने usdt का रोटेशन घूमाने का काम शुरू करवाया

 शोएब ने कहा कि वह दूसरों से usdt ₹90 में खरीदे और 86 से ₹87 में उसे दे ताकि पैसों का रोटेशन चलता रहे
 रेहान ने बताया कि usdt इरफान राव अनीश राव और शोएब मौलानी से खरीद कर सोएब व उसके बड़े भाई अली उर्फ समर को बेचने लगा इस प्रक्रिया में धीरे-धीरे उस पर 92 लाख रुपए का कर्ज हो गया

 पीड़ित ने दी रिपोर्ट के अनुसार 8 अगस्त 2025 के शाम हाईटेक स्कूल से इरफान राव इकबाल खान शकील खोखर और रवि कुमार शेट्टी उसे गाड़ी से जयपुर ले गए वहां एक प्लेट में रखने के बाद सुबह उसे पूरी बात पूछी गई रेहान ने उन्हें झूमर और शोएब के बारे में बताया
 इसके बाद झूमर के आदमी आए और उसे गाड़ी में डालकर ले गए पूरी रात बेल्ट से पिटाई की गई उसके अंदर पार्ट्स पर सिगरेट लगाई गई और टॉयलेट में सोने के लिए छोड़ दिया गया अगली शाम उसे वापस कुचामन लाकर पदमपुरा सीकर रिंग रोड पर छोड़ दिया गया

 पीड़ित रेहान ने बताया कि बाद में इरफान ने झूमर को फोन कर कहा कि पैसे तो उसके पास है तो झूमर ने अपने आदमियों को भेजने को कहा 
 प्लेट से नीचे उतरते हैं उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर गाड़ी में डाल लिया और झूमर का नाम लेने पर फिर से पीटा गया इस दौरान जिस सफेद रंग की स्विफ्ट कार में उसे ले जाया गया वह रवि कुमार शेट्टी की बताई गई है

 कुचामन सिटी थाना पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है प्रारंभिक जांच में मामला बीएनएस की धाराओं मे मामला दर्ज किया है 
 पीड़ित युवक का मेडिकल करवाया गया है साथी जांच सहायक उप निरीक्षक फजल खान के हवाले की गई है आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई कर रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ