जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान के नेतृत्व में 8 अगस्त की रात A श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान डीपीएस सर्किल पर तैनात पुलिसकर्मियों पर जान से मारने की नीयत से वाहन फॉर्च्यूनर को पुलिसकर्मीयो पर नाकाबंदी बैरियर को क्षतिग्रस्त कर रॉन्ग साइड में वाहन को भगाकर ले जाने के मामले में चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में वही छैलू सिंह के खिलाफ बजाज नगर जयपुर, भगत की कोठी जोधपुर, कुड़ी भगतासनी जोधपुर, साइबर पुलिस स्टेशन गुड़गांव हरियाणा के अलावा अन्य जगहों पर मामले दर्ज बताए जा रहे है, अब इस पूरे मामले की जांच प्रतापनगर सदर SHO गोविंद व्यास कर रहे है।
गिरफ्त में आरोपीगण
1- छैलूसिंह पुत्र अर्जुन सिंह जाति राजपूत निवासी खाराबेरा भीमावतान, पुलिस थाना लूणी
2- अचल सिंह पुत्र भंवर सिंह जाति राजपूत निवासी इन्द्रोका, पुलिस थाना सूरसागर
3- जयपाल सिंह पुत्र भंवर सिंह जाति राजपूत निवासी इन्द्रोका, पुलिस थाना सूरसागर
0 टिप्पणियाँ