🇮🇳 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏सबसे तेज सबसे सुपर मरूधर समाचार |🛸🪩

कैम्पर सवार बदमाशों ने अपहरण कर मारपीट कर सड़क पर फेका, मामला दर्ज जाँच शुरू!

कुचामन क्षेत्र मे रोज अपराध बढ़ते ही जा रहे है बीती रात बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर की गंभीर मारपीट कर दी!
कैम्पर गाड़ी मे सवार होकर पहुँचे अज्ञात बदमाशों ने केरियापुरा मारोठ निवासी सुरेश गुर्जर का अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट की और बाद मे कुचामन में कुचामन कॉलेज के पास पटककर फरार हो गए 
युवक को कुचामनसिटी के राजकीय अस्पताल लाया गया, 
 थाना पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है मामला, आरोपियों के खिलाफ पीड़ित द्वारा दर्ज करवाया अपहरण और मारपीट का मामला!

पीड़ित ने बताया की मारपीट मामले मे शंकर गुर्जर निवासी रेवासा और हजारी गुर्जर निवासी इंदौखा शामिल है उन्होंने मारपीट की है 

सुरेश ने बताया की जो भी मामला है वो पाँचवा निवासी मनोज गुर्जर से संबंधित है उसका कोई लेना देना नहीं है वो मनोज के साथ रहता है इस वजह से उसके साथ मारपीट हुई है 
पुलिस ने मामला दर्ज किया और जाँच शुरू की है!



कुचामन क्षेत्र मे बढ़ती गैंग और ग्रुप खतरे की घंटी -
कुचामन क्षेत्र मे पिछले काफ़ी समय से गैंग और ग्रुप बनाकर वरदातो को अंजाम देने की घटनाये बढ़ी है 
अवैध काम और उनसे लेनदेन की वजह से युवाओं मे अपराध बढ़ा है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ