Hyundai Exter कंपनी की तरफ से इंडियन मार्केट में बेची जाने वाली सबसे सस्ती एसयूवी है. अब कंपनी ने इसके दो नए मिड-वेरिएंट S Smart और SX Smart को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इस नए वेरिएंट को लॉन्च करने का उद्देश्य कम खर्च में प्रीमियम फीचर्स वाली कारों को ग्राहकों तक पहुंचाना है.
हुंडई एक्स्टर कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती एसयूवी है. ग्राहकों के फीडबैक को देखते हुए कंपनी ने एस स्मार्ट वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ और एसएक्स स्मार्ट ट्रिम में पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया है. इसके अलावा, दोनों वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एक अपग्रेडेड 22.96 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर कैमरा का भी विकल्प दिया जा रहा है. ख़ास बात ये है कि दोनों वेरिएंट पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में आते हैं और इसमें CNG का भी ऑप्शन मिलता है.
हुंडई ने अपने इस किफायती एसयूवी में 1.2-लीटर की क्षमता का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया है. जो 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. हालांकि CNG वेरिएंट में पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है, सीएनजी वेरिएंट वाला इंजन 69PS की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है
फीचर्स की बात करें तो Exter S Smart में इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी टेललैंप और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप (DRL), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर एसी वेंट और कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं. दूसरी ओर, SX Smart में पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की (Key), इलेक्ट्रिक सनरूफ, शार्कफिन एंटीना, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), प्रोजेक्टर हेडलैंप और कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं.
सेफ्टी फीचर्स के मामले में नए एक्सटर में यात्रियों को सुरक्षित रखने के पूरे उपाय किए गए हैं. एक्सटर रेंज में अब आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है यानी ये फीचर अब सभी वेरिएंट में मिलेगा. इसके अलावा हुंडई पहले ही 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दे रही है. इसके अतिरिक्त, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और रियर कैमरा के साथ एक एडवांस 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा रहा है.
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक और सीओओ तरुण गर्ग ने कहा, "एस स्मार्ट और एसएक्स स्मार्ट के साथ, "हम भारत के नए जमाने के ग्राहकों को अफोर्डेबल प्राइज में ज्यादा बेहतर और फीचर रिच कार की पेशकश कर रहे हैं. ये नए वाहन कंपनी के एडवांस टेक्नोलॉजी को साफ तौर पर दर्शाते हैं.
0 टिप्पणियाँ