डीडवाना-कुचामन।
जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर (IPS) के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चितावा थाना पुलिस व डीएसटी टीम डीडवाना ने संयुक्त कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने दबिश देकर कुल 12 किलो 160 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों छोटूराम व शकर सिंह को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों द्वारा प्रयुक्त वाहन CELERIO ZXI कार (नम्बर आरजे 37 सीसी 2023) को भी जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी कीमत पर मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थाना चितावा पुलिस की टीम और डीएसटी टीम डीडवाना की संयुक्त कार्रवाई को लेकर जिलेभर में पुलिस की सख्ती का संदेश गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मादक पदार्थ कहां से लाया गया और आगे किसे सप्लाई किया जाना था।
पुलिस का कहना है कि आगामी दिनों में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि जिले को नशामुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।
0 टिप्पणियाँ