🙏 मरुधर न्यूज़ में आपका स्वागत है | 🙏

रुलानियां हत्याकांड के आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

कुचामन सिटी में 7 अक्टूबर को सूरज जिम संचालक कारोबारी रमेश रुलानिया की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल से तीन शूटरों — धर्मेंद्र गुजर, गणपत गुजर और महेश गुजर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई थी, जिसने पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार किया। बदमाशों को इस काम के लिए गोदारा गैंग की ओर से सुपारी दी गई थी।

पुलिस के अनुसार शूटरों को वारदात के बाद फरार करवा दिया गया था। इससे पहले इस मामले में एक नाबालिग सहित आठ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सभी आरोपियों को कुचामन पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के बाकी सदस्यों का भी पता लगाया जा सके।



अब तक कुल 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें शूटरों के साथ साजिशकर्ता भी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई जारी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ