वारदात ऐसी की पूरे एरिया में सनसनी फैल गई!
मंगलवार को क्षेत्र के किसानों ने खेतों में फेंका हुआ एक शव देखा!
जांच में पता चला कि शव 50 साल की नंदराम मेघवाल का है
नंदा राम और उसकी पत्नी के बीच कई सालों से विवाद चल रहा था झगड़े के कारण पुष्पा अपने तीन बच्चों के साथ पुष्कर शहर में किराए के मकान में शिफ्ट हो गई थी वह नंदराम अकेले गांव में रहता था दोनों के बीच तनाव इतना बढ़ गया था कि अलगांव की नौबत आ गई थी पुलिस को शक है की इस विवाद के चलते ही नंदराम की हत्या की गई
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ 19 साल का बेटा कुणाल तीन-चार दिन पहले पुष्पा के साथ गांव लौटा था वह उसका नंदराम के साथ झगड़ा हो गया गुस्से में दोनों ने नंदराम की हत्या की साजिश रच दी
उन्होंने हत्या कर शव झाड़ियां में फेंक दिया
0 टिप्पणियाँ