गैंगस्टर ने धमकी भरे लहजे में कहा—
> “वीरेंद्र चारण बोल रहा हूं, अगर फिरौती की रकम नहीं दी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।”
विजय ने बताया कि उसके पिता रोजाना अपने मोबाइल में व्हाट्सएप चलाते हैं और उसी नंबर पर कॉल आया था। धमकी के बाद परिवार में दहशत का माहौल है।
सूत्रों के मुताबिक, राहुल रिणाऊ फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जो बीकानेर जेल में मर्डर केस में बंद था। पैरोल पर बाहर आने के बाद उसने फर्जी पासपोर्ट के जरिये विदेश भागने की जानकारी सामने आई है। वहीं उसका नाम कई संगठित अपराधों से भी जुड़ा रहा है।
खाटूश्यामजी थाना प्रभारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कारोबारी परिवार को सुरक्षा गार्ड मुहैया करवा दिया गया है और विदेशी नंबरों की टेक्निकल जांच साइबर टीम के जरिए करवाई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही धमकी देने वाले गैंगस्टरों की पहचान और ठिकाने का खुलासा किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ