आरोपी पिछले करीब 18 महीनों से मुंबई के अलग-अलग इलाकों में वेश बदलकर रह रहा था। उसके विरुद्ध राजस्थान, आंध्रप्रदेश सहित अन्य राज्यों में ठगी के कई प्रकरण दर्ज हैं। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के बैंक खातों से जुड़ी 22 साइबर ठगी शिकायतें दर्ज हैं।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने असाधारण रणनीति अपनाई। हैड कांस्टेबल प्रेमाराम ने मुंबई में संतरे का ठेला लगाकर कई दिनों तक गुप्त निगरानी की। सही समय और पुख्ता पहचान के बाद आरोपी को दबोच लिया गया।
डीडवाना–कुचामन पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है कि कानून से बचना आसान नहीं।

0 टिप्पणियाँ